टिहरीः टिहरी जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक घर की बेटी की शादी होने वाली थी वह खरीदारी करने गई थी और उसने घरवालों को मैसेज भी लिखा कमिंग सून लेकिन वह नहीं आई बल्कि उसका शव आया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, तेरे का एक परिवार जिनकी बिटिया की 12 मई को शादी होनी थी आज उस बेटी की अर्थी उठने की तैयारी है। परिवार में कोहराम मचा है। खुशियां मातम में बदल गई है, एक हादसा पलक झपकते ही बेटी को मौत की नींद सुला गया। दरअसल, टिहरी में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क एक परिवार को उजाड़ गया है। युवती के गांव में शोक की लहर है। तो वहीं परिवार में कोहराम मचा है।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com