देहरादून: इन दिनों देहरादून की राजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खजानदास का जनसम्पर्क चरम पर है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में खजानदास ने चन्दननगर की वाल्मीकि बस्ती में जनसम्पर्क किया साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों से उन्हें रुबरु कराया वही राजपुर विधानसभा में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों से अवगत भी कराया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जमकर खिंचाई भी की। खजानदास का कहना था कि बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह है और पार्टी के पक्ष में लोग मतदान करने भी चाह रहे है और निश्चित ही 10 मार्च को रिजल्ट आने पर प्रदेश में बीजेपी की सीट 60 पार होगी और प्रदेश में पुनः बीजेपी की सरकार बनेगी साथ ही खजानदास ने कहा कि कोरोनाकाल मे कुछ विकास कार्य अवरुद्ध हो गए थे जिन्हें चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा।
Copyright Notice
Copyright © 2021 - 2022 www.htbreaking.com Developed by www.aapkimedia.com