केदार नगरी में गरजे जेपी नड्डा, जीत की भरी हुंकार

Admin

केदारनाथ- उत्तराखंड के केदारनाथ में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जहां उन्होंने जीत का बिगुल बजाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन की बड़ी बातें-

• चीन ने अपने स्थान पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी सड़कें बना ली हैं,लेकिन हम नहीं बना पाए। अब आप ही बताइए देश को कहां ले जा रहे थे ये लोग।

• यहां चारधाम की सड़क बनकर तैयार हो रहा है। ये सड़क या हाइवे नहीं है,

• ये विकास की गंगा है, जिससे यहां विकास होगा।

- Advertisement -

• 900 किमी लंबी इस सड़क पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

• यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स पर लगभग 130 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है।

• केदारनाथ के विकास के लिए पहले चरण में 260 करोड़ रुपये, दूसरे चरण में 220 करोड़ रुपये दिए गए। यहां विकास का एक नया आयाम लिखा जा रहा है।

• प्रधानमंत्री जी जितना प्यार इस इलाके को करते हैं और जितना अपने आपको यहां से जोड़कर देखते हैं, इस स्थान को वो बहुत मानते हैं।

• हम गांव, गरीब, पिछड़ा, दलित, शोषित और समाज के अंतिम पायदान पर जो छूट गया है उसको मुख्यधारा में लाने का काम हम करते हैं।

- Advertisement -

• कांग्रेस वाले हमेशा गांव-गांव, जाति जाति का झगड़ा लगाकर, भाई भाई के बीच झगड़ा लगाकर और समाज को बांटकर वोट लेंगे, ये ही कांग्रेस का तरीका है।

• लेकिन हम न जाति पूछते हैं, न इलाका पूछते हैं, हम केवल पूछते हैं कि वो इंसान है, वो उत्तराखंडी है, उसका विकास करना हमारा काम है।

Share This Article