विकास नगर :बुधवार को सहसपुर से भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर ने झींवारेडी, कारबारी, गणेशपुर, पेलियो, केशोवाला, बसक, नयागांव, भूडपुर आदि क्षेत्रों में चुनावी सभा की और भारी बारिश में जनसंपर्क कर वोट की अपील की। इस दौरान पुंडीर ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट अपील करते hue कहा कि पिछले दो विधानसभा के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।