विशाखापट्टनम : खबर आंध्र प्रदेश से है जहां रेड्डी सरकार में पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। अब मुख्यमंत्री जगन रेड्डी अपने मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन करेंगे। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट में बदलाव का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद पहले चरण में 24 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। कैबिनेट में एकमात्र सीएम जगन रेड्डी ही बचे हैं, जिन्हें इस्तीफा सौंपा गया है।
बता दे कि आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाना तय था, क्योंकि सीएम ने पहले ही कहा था कि उनका आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद वह अपनी टीम बदल देंगे। यह बदलाव दिसंबर 2021 में होना था, लेकिन कोविड की वजह से इसे टालना पड़ा। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और कथित तौर पर उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की जानकारी दी है।
इन्हें भी पढिये-
सावधान! यहाँ परोसा जा रहा ऐसा कुट्टू का आटा जिसके खाने के बाद अस्पताल पहुंचे 100 से ज्यादा मरीज
कोलन कैंसर(Colon Cancer) :लक्षण, कारण और इलाज, एम्स विशेषज्ञों ने दी जानकारी