*कोतवाली ज्वालापुर*
*शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 02 धरे, न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश*
दिनांक-10-01-2026 को कैथवाड़ा मोहल्ला में दो युवकों आयन व शाहिद आपस में बहस व मारपीट कर रहे थे जिस पर मौके पर चेतक पुलिस कर्म0गण गये तो दोनो व्यक्तियों को शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया। मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*विवरण आरोपित-*
1- आयन पुत्र वकील निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर हरिद्वार
2- शाहिद पुत्र फिरोज निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 गिरीश चंद
2-का0 अमित गौड
3-का0 राजेश बिष्ट
