जनसुनवाई कार्यक्रम में 21 समस्याएं की गई दर्ज,जिसमें से मौके पर 09 समस्याओं का किया गया निस्तारण तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया

उत्तराखंड 4 Min Read
4 Min Read

जनसुनवाई कार्यक्रम में 21 समस्याएं की गई दर्ज,जिसमें से मौके पर 09 समस्याओं का किया गया निस्तारण तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया

जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से एजिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी आर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जन सुनवाई कार्यक्रम।
हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी आर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 21 शिकायते/ समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 09 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतकर्ता पदम प्रसाद ग्राम चूड़ियाल मोहनपुर में स्थित युवक मंगल दल के खेल मैदान को अज्ञात लोगों ने अनाधिकृत कब्जा कर लिया है,उसको कब्जा मुक्त कराने को को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
शिकायतकर्ता चंद्रावती देवी निवासी ग्राम अजीतपुर ने ग्राम बिशनपुर मुस्तकम में कुछ लोगो द्वारा चकरोड संख्या 188 पर कब्जा कर लिया है।चकरोड को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सुरेंद्र सैनी ने नगर निगम हरिद्वार की संपत्ति नजूल भूमि पर से अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतकर्ता आजाद सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी ग्राम प्रह्लादपुर ने खसरा नं 563 रकबा 0.643 हैक्टर स्थित हस्तमौली परगना गोरधनपुर तहसील लक्सर में वन विभाग की भूमि है,उक्त भूमि पर गांव के कुछ लोगो ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है,जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। ग्राम पंचायत मूलदासपुर उर्फ माजरा के समस्त ग्रामवासियों ने खनन माफियों द्वारा दिन रात खनन करने से मार्ग और खेत खराब हो रहे है, खनन रुकवाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। गोगा महाडी सेवा समिति सिंकदरपुर भैसवाल भगवानपुर ने गोगा महाडी मेला भूमि पर बन रही सरकारी पार्किंग के निर्माण रोका जाए तथा उक्त भूमि की रख रखाव गोगा महाडी सेवा समिति सिंकदरपुर को दिए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ,अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह,एडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार,अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता,मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,डीएसओ श्याम आर्य,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, ,प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम (गंगा)मीनाक्षी मित्तल,परियोजना निर्देशक उरेडा वाई एस बिष्ट,समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया ,लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी मौजूद रहे।

Share This Article