सेवा भारती उत्तराखंड जिला हरिद्वार के द्वारा 3 दिवसीय मेंहदी प्रशिक्षण का शिविर लगाया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

सेवा भारती उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के द्वारा मेंहदी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।26,27 ,28 तीन दिनो तक कुशल मेंहदी प्रशिक्षक बहनों द्वारा कक्षा 11 व 12 वीं की लगभग 40 बहनों को मेंहदी का प्रशिक्षण दिया।

संजय जैन जी ने कहा कि मेंहदी का प्रशिक्षण लेकर बहनें स्वाबलंबी बन सकती हैं। बलदेव जी ने कहा कि काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता,, व्यक्ति की सोच छोटी बड़ी होती है । इसलिए अधिक से अधिक बहनों को इस प्रशिक्षण को गंभीरता से करना चाहिए। बहनें ,,इस प्रशिक्षण के बाद आत्मनिर्भर हो सकती हैं।ज्ञात हो कि इसी माह में रक्षाबंधन एवं तीज पर्व के अवसर पर भी सेवा भारती उत्तराखंड —हरिद्वार के द्वारा जिले में कई स्थानों पर महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए शिविर लगाए थे। रानीपुर नगर में दीप गंगा में , दीक्षा राइजिंग स्कूल में,पाइन क्रीस्ट स्कूल ज्वालापुर में महिलाओं को मेंहदी लगाई गई।

इस अवसर पर तरूण हिमालय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश ममगई जी, जिला अध्यक्ष श्रीमान संजय जैन जी, जिला सह मंत्री मुदित जी, सह नगर कार्यवाह श्री बलदेव जी एवं मेंहदी प्रशिक्षक कु अंजली व कु मुस्कान उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Share This Article