जनसुनवाई कार्यक्रम में 55 समस्याएं की गई दर्ज,जिसमें से मौके पर 28 समस्याओं का किया गया निस्तारण तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया

उत्तराखंड 4 Min Read
4 Min Read

*जनसुनवाई कार्यक्रम में 55 समस्याएं की गई दर्ज,जिसमें से मौके पर 28 समस्याओं का किया गया निस्तारण तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया गया*

*जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी आर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जन सुनवाई कार्यक्रम।

*हरिद्वार । जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी आर चौहान एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 55 शिकायते/ समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 28 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, पेयजल,अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।

- Advertisement -

जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतकर्ता समस्त ग्रामवासी ग्राम बंजारेवाला ग्रांट,तहसील भगवानपुर ने ग्राम बंजारेवाला ग्रांट विकास खंड भगवानपुर जिला हरिद्वार के श्मशान घाट में एक हैंडपंप लगवाने जो लेकर प्रार्थना पत्र दिया।ग्राम पंचायत सजनपुर पीली के समस्त ग्रामवासी ने ग्राम पंचायत सजनपुर पीली/बाहर पीली में प्राइमरी स्कूल के पास होलिका दहन के लिए स्थल बना हुआ था, जिससे किन्ही कारणवस हटा दिया गया था,खसरा नंबर 185/186 चक्ररोड़ पर स्थल बनाकर होलिका दहन करना चाहते है ,जिसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया। प्रभात कुमार पुत्र स्वर्गीय शकुंतला शर्मा निवासी भीमगोड़ा ने अपनी माता जी का स्वर्गवास सरकारी सेवा के दौरान अगस्त 2021 को हो गया था,लेकिन नगर नगर निगम हरिद्वार में सभी कागज़ात जमा करने के बाद भी अभी त देय अवशेष प्रार्थी को नहीं मिले है,जिसको जल्दी दिलाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। धनपुरा व दोगीवाला थाना पथरी के समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम धनपुरा में मैंनरोड मालू हसन से हॉस्पिटल से ग्राम दोगीवाला तक आने जाने वाले मार्ग की पैमाईश कराने एवं उक्त मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

सुमन देवी पत्नी स्वर्गीय महेंद्र नाथ निवासी लालढांग ने अपनी कृषि भूमि पर लोगों के घर का गंदा पानी आने से खेती को नुकसान हो रहा है, जिसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ज्ञानलोक फेस 2 कनखल के समस्त कालोनीवासियों ने ज्ञानलोक कॉलोनी फेस 2 से बैग वाली कॉलोनी कॉलोनी में दीवार तोड़कर अवैध रूप से रास्ता बना दिया है,उक्त रास्ते को बंद करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह,मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, एलडीएम दिनेश गुप्ता,,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम (गंगा)मीनाक्षी मित्तल ,लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार,उप मुख्य नगर अधिकारी दीपक गोस्वामी सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Share This Article