जिलाधिकारी ने मौके पर 42 समस्याओं का किया निस्तारण शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्यक सोमवार को जन सुनवाई कार्यक्रम किया जा रहा है आयोजित।
हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 89 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 42 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में भूमि विवाद,अतिक्रमण,जल भराव,पेयजल,विद्युत आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में राणा प्रताप पुत्र भारत सिंह ने अपने पोते का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।जगदीश पुत्र मस्तूराम ने अपनी भूमि की पैमाईश कार्य जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। मो खालिद अंसारी निवासी ग्राम मुस्तफाबाद ने अम्बुवाला स्थित एक परिवार स्कूल द्वारा स्कूल ड्रेस महंगे बेचने एवं उसकी रसीद भी नहीं देने का आरोप लगाते हुए उसपर कार्यवाही करने को लेकर शिकायत की। ग्राम प्रधान पीली पड़ाव शशि पाल सिंह ने विभागीय संपत्ति की सुरक्षा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की।
प्राथी मांगेराम की भूमिधारी खसरा नंबर 403 म
/ 494 म से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर शिकायत की गई। छोटी पत्नी इंतजार निवासी ग्राम असफनगर ग्रांट ने अपनी कृषि भूमि खसरा नंबर 104 क की पैमाईश करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम प्रधान बिसनपुर कुंडी सन्नी कुमार ने बिसनपुर कुंडी में जल जीवन मिशन द्वारा ओवर हेड टैंक का कार्य पूर्ण कराए जाने को लेकर बनाए प्रार्थना पत्र दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, ,मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, डीएसओ तेजबल सिंह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,परियोजना निर्देशक उरेडा वाई एस बिष्ट,अपर निर्देशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।