आज हरेला पर्व पर एआरटीओ कार्यालय, हरिद्वार में व्यापक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

आज हरेला पर्व के शुभ अवसर पर एआरटीओ कार्यालय, हरिद्वार में व्यापक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 100 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें छायादार और फलदार वृक्षों की विभिन्न प्रजातियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौलश्री के पौधे का रोपण कर की गई, जबकि मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने जामुन का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने हाथों से पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने के संकल्प को साकार किया। इस पहल का उद्देश्य कार्यालय परिसर को हराभरा बनाना, पर्यावरण संतुलन बनाए रखना तथा हरियाली को बढ़ावा देना है।

Share This Article