हरिद्वार ।ग्राम सुसाडी खुर्द में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिणाम दिवस योजना के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति (राज्यमंत्री स्तर) उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा समाज के कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय और समान अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि परिणाम दिवस का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना, युवाओं को शिक्षा के महत्व से परिचित कराना और बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है।

कर्णवाल ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने और समाज को मजबूत बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, अशोक चौधरी, सोनित पूर्व प्रधान, कर्म सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप राणा, निखिल, कुशुम, संत्रीदेवी, बाला देवी, सुनीता देवी, अतर कली देवी, रामवती देवी, महिलाओं, युवाओं व स्थानीय प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
