जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में गुरुवार के जिला अवैध खनन निरोधक दल के बैठक आयोजित की गई

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

हरिद्वार ।जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में गुरुवार के जिला अवैध खनन निरोधक दल के बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु रणनीतिक रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समय से सीमांकन कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स अवैध खनन के विरुद्ध सख्ती से नियमित कार्यवाही करे।

उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर भी प्रभावी कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी स्तर से पुलिस, राजस्व, खनन तथा वन विभाग के कार्मिकों की संयुक्त टीम गठित की जाए तथा तहसील स्तर पर मासिक बैठकें आयोजित की जाए। उन्होंने पूर्व में गठित पुलिस टास्क फोर्स को भी अधिक सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उप खनिज की निकासी निर्धारित गेट्स से ही की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शुरुआत से ही अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के विरुद्ध सख्ती से की जाए। उन्होंने अवैध खनन व भंडारण के लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए नोटिस जारी कर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए साथ ही परिवहन विभाग को खनन क्षेत्रों में ओवरलोडिंग डंपर एवं ट्राली पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

बैठक में प्रभारी जिला खान अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद सेठ,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,श्रीगंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एचआरडीए मनीष सिंह,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, खनन अधिकारी मोहम्मद कासिम रज़ा, सीओ एसपी बलूनी, एआरटीओ नेहा झा,डीसीएम रोहित सैनी आदि अधिकारी उपस्थित थे

Share This Article