श्रम आयुक्त उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मकारों का पंजीकरण यू.के.बी.ओ.सी.डब्ल्यू. में कराए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

श्रम आयुक्त उत्तराखण्ड श्री पी.सी. डुम्का की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मकारों का पंजीकरण यू.के.बी.ओ.सी.डब्ल्यू. में कराए जाने के संबंध में यू.के.बी.ओ.सी.डब्ल्यू. कार्यालय में बैठक आहूत की गई जिसमें मनरेगा के राज्य समन्वयक सुधा तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा में 16.3 लाख वर्कर हैं जिसके सापेक्ष 6.7 लाख वर्तमान में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ऐसे मनरेगा वर्कर जो वर्ष में 90 दिन मनरेगा में कार्य कर रहे हैं उनके पंजीकरण व श्रमिक कार्ड की व्यवस्था विकास खंड कार्यालय स्तर पर ही कराई जाए। इस हेतु आवश्यक इन्फ्रा बीडीओ लेवल पर उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड से सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन व प्रशिक्षण संबंधित व्यवस्था, प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी। मनरेगा के आवेदन खंड विकास अधिकारी स्तर से अनुमोदित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस बात पर भी सहमति बनी कि ऐसे मनरेगा श्रमिकों अथवा भवन तथा निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के आवेदन भी ब्लॉक स्तर पर प्राप्त किए जाएंगे। इसका अनुमोदन संबंधित श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। बैठक में इस पर सहमति बनी बीडीओ कार्यालय के निकट यथासंभव 2 सीएससी का चिन्हांकन कर सूची श्रम विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें मनरेगा तथा अन्य श्रमिकों का पंजीकरण ई-श्रम पर कराया जाएगा ताकि राज्य के सभी श्रमिकों का पंजीकरण पोर्टल पर हो सके जिससे सभी श्रमिकों को राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा दिए लाभ प्राप्त हो सकें। बैठक में अपर श्रम आयुक्त अनिल पेटवाल, उप श्रम आयुक्त श्री विपिन कुमार, वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ दुर्गा चमोली, मनरेगा राज्य समन्वयक श्रीमती सुधा तोमर व अधिशासी अभियंता रंजन अय्यर उपस्थित रहे।

Share This Article