राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “युवा आपदा मित्र योजना” के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “युवा आपदा मित्र योजना” के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों (आपदा मित्रों) को आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act), भूकंप, भूस्खलन, रासायनिक आपदाएँ, प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं अग्नि सुरक्षा (Fire Safety) से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की टीमों द्वारा प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय समाज की सहायता हेतु तैयार करना तथा “आपदा सजग और आपदा सुरक्षित उत्तराखंड” के निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

- Advertisement -

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कर्नल गौरव प्रसाद (NCC), आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत एवं मास्टर ट्रेनर मनोज कंडियाल उपस्थित रहे।

अंत में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

Share This Article