हादसा: तिलवाड़ा मे वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत…

Admin

उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग अंतर्गत तिलवाड़ा के समीप एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन वाहन सवार गंभीर घायल हैं। एसडीएआरएफ ने घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है।

खबरों के अनुसार शुक्रवार शाम तिलवाड़ा-रतनुपर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में गिर गया। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रोप के सहारे वाहन तक पहुंची। इस बीच दो लोगों को मौके पर ही मौत हो गई थी।

टीम ने रोप और स्ट्रेचर के सहारे घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा। वहीं मृतकों के शवों को भी खाई से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। वाहन में 5 लोग ही सवार थे।

Share This Article