अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने STP तिलवाड़ा का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने STP तिलवाड़ा का किया स्थलीय निरीक्षण*

*गुणवत्तापूर्ण निर्माण व समयबद्ध पूर्णता के साथ नियमित मॉनिटरिंग के दिए आदेश*

जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने तिलवाड़ा में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का आज स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, निर्माण की गुणवत्ता तथा निर्धारित समयसीमा के अनुरूप कार्य संपादन की स्थिति का गहन जायजा लिया।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से परियोजना की वर्तमान प्रगति की विस्तृत जानकारी ली तथा निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि STP जैसे महत्वपूर्ण जनहितकारी प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य पूर्णतः मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण हो, साथ ही कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तिलवाड़ा क्षेत्र में सीवेज प्रबंधन की दृष्टि से यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण एवं बेहतर स्वच्छता व्यवस्था का लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न रहे।

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया तथा आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए गए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य की प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान परियोजना प्रबंधक श्रीनगर, सहायक अभियंता पेयजल निगम तथा कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Share This Article