*AHTU हरिद्वार*
*8 वर्ष के मासूम बालक का सहारा बनी AHTU हरिद्वार*
*मासूम बालक को लाचारी में भिक्षुक बनने से बचाया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में AHTU टीम हरिद्वार द्वारा लगातार सराहनीय कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 17/12/2025 को AHTU टीम हरिद्वार द्वारा गंगा घाट क्षेत्र में विशेष सत्यापन/गुमशुदा तलाश अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सुभाष घाट के पास सर्दी से ठिठुरते, भूख से व्याकुल एक 8 वर्ष के मासूम बालक को रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ में बालक ने अपना नाम गणेश पुत्र स्वर्गीय सुमित कुमार, उम्र 8 वर्ष, निवासी पहाड़गंज, दिल्ली बताया। बालक ने बताया कि लगभग 10 दिन पूर्व उसका सौतेला पिता संतोष उसे घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया था तथा मोती बाज़ार के पास खरीदारी का बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया, जो पुनः वापस नहीं आया।
मासूम बालक द्वारा अपने सौतेले पिता का लंबे समय तक उसी स्थान पर इंतजार किया गया, परंतु भूख और लाचारी के चलते उसे भिक्षुकों को मिलने वाले भोजन एवं कंबलों के सहारे उनके साथ बैठना पड़ा।
AHTU टीम द्वारा बालक को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर बालक को संरक्षण प्रदान करने हेतु बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत बालक को खुला आश्रय गृह, कनखल में सुरक्षित संरक्षण दिलाया गया।
बालक के परिजनों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को उक्त बालक के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें 8077137481 / 9997012799
*AHTU हरिद्वार*
1. अo उपo निरीक्षक देवेंद्र कुमार
2. हेo काo राकेश कुमार
3. मo हेo काo सुरजीत कौर
4. काo दीपक चंद
5. मo कांo शशिबाला
