उषा टाउनशिप गोली कांड के एक आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*थाना कनखल*

*उषा टाउनशिप गोली कांड के एक आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण*

*अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचनात्मक कार्यवाही जारी*

*एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रकरण में दिए सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई के निर्देश*

- Advertisement -

दिनाक 28.01.2026 को शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी पंजनहेडी कनखल द्वारा अतुल चौहान आदि कुल 06 आरोपित द्वारा वादी के भाई सचिन चौहान व कृष्णपाल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने, जिससे सचिन चौहान के पेट तथा कृष्णपाल हाथ मे गोली लगने से घायल होने के सम्बन्ध मे थाना कनखल पर मु0अ0सं0 31/2026 धारा 109 BNS पंजीकृत किया गया।

आरोपियों की तलाश एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान कल दिनांक 28.01.26 को आरोपी अतुल चौहान ने थाना कनखल आकर आत्मसमर्पण किया व घटना में इस्तेमाल पिस्टल दाखिल की गई। घटना में अन्य नाम जब अभिक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश निर्गत किए गएl

Share This Article