नरेंद्रनगर में “कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला” के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

नरेंद्रनगर। आज तहसील सभागार नरेंद्रनगर में “कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला” के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रतिभाग करते हुए माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने मेले से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा, शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मेले को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया जाए, ताकि श्रद्धालु एवं पर्यटक सुरक्षित और सुगम वातावरण में मेले का आनंद ले सकें।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि “कुंजापुरी मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय विकास को गति देने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। यही कारण है कि क्षेत्रवासी हर वर्ष इस मेले का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं”

उन्होंने आगे कहा कि “उत्साह, भक्ति और उमंग का यह उत्सव इस वर्ष भी हर बार की तरह क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य लेकर आए और माँ कुंजापुरी की कृपा सभी पर बनी रहे।”

- Advertisement -
Share This Article