गैरसैंण के बदले देहरादून में आहूत बजट सत्र से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में किया मौन व्रत

Admin

देहरादून. सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैंण के बदले देहरादून में आहूत करने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गाँधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखा. वही हरीश रावत के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए। वही मीडिया से मुखातिब हुए हरीश रावत ने कहा कि गैरसैण हिमालयी राज्य का प्रतीक है और हिमालय का स्वभाव है शीतलता ठंडक हिमालय राज्य में बर्फ भी पड़ती है यदि सरकार को गैरसैण जाने में ठंड लगती है तो यह हिमालय राज्य की अवधारणा का अपमान करना है। और विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया कि विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण में आयोजित किया जाएगा तो सरकार क्यों पीछे हट रही है. आपको बता दें की महज कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड विधानसभा के अधिकांश विधायक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानमंडल भवन में बजट सत्र आहूत करने के पक्ष में नहीं थे। करीब 7841 फीट की ऊंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण की कंपकंपा देने वाली ठंड ने अधिकांश विधायकों के वहां जाने के इरादों को ठंडा कर दिया। 40 से अधिक विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस बार का बजट सत्र देहरादून में कराया जाए।

 

Share This Article