कप्तान डोबाल के अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की एक और बड़ी सफलता

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

*कोतवाली मंगलौर*

*कप्तान डोबाल के अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की एक और बड़ी सफलता*

*शराब तस्करी पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक*

*10 टायरा ट्रक के साथ चालक दबोचा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद*

- Advertisement -

*चंडीगढ़ से चली शराब की खेप को बिहार किया जाना था सप्लाई*

*कैमिकल बिल की आड़ में शराब बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान*

*हरिद्वार में चल रही सघन चैकिंग देख ड्राइवर ने बदला था रुट प्लान*

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत सीमांत थानों सहित समूचे जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस तथा सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

दिनांक 14-1 -2026 को चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर एक 10 टायरा ट्रक को रोककर ड्राइवर से मालुमात की तो ड्राइवर ने जानकारी दी की ट्रक के जरीए कैमिकल ले जाया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर द्वारा की जा रही तमाम आनाकानी व बहानेबाजी के बाद भी जब पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को चैक किया तो ट्रक के अंदर 300 पेटी शराब (हरियाणा ब्रांड सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की) बरामद हुई।

- Advertisement -

ट्रक से भारी मात्रा में बरामद शराब के जखीरे के आधार पर आरोपी चालक को हिरासत पुलिस लिया गया। कोतवाली मंगलौर पर धारा 61 (2), 318 (4) BNS तथा आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब वह चंडीगढ़ से लेकर हरिद्वार, गौरखपुर खुशीनगर होते हुए बिहार के लिए चला था लेकिन हरिद्वार में पुलिस की चैकिंग व बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होने के चलते दूसरे रास्ते से जा रहा था।

*पकड़े गए ड्राइवर का विवरण-*

- Advertisement -

रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय निवासी सुन्दरपुर बिरियापुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार

*बरामद माल-*

1- सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की हरियाणा ब्रांड- 300 पेटी

2- ट्रक 10 टायरा- 01

3- मोबाईल फोन

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरी0 अमरजीत सिह

2- व0उ0नि0 रफत अली

3- उ0नि0 राकेश डिमरी

4- उ0नि0 वीरपाल सिह

5- कानि0 केडी राणा

6- कानि0 मौ0 आमिर

*सीआईयू टीम रुडकी*

1- निरीक्षक प्रदीप विष्ट

2- अ0उ0नि0 अश्वनी यादव

3- हे0कानि0 चमन

4- हे0कानि0 मनमोहन भण्डारी

5- कानि0 राहुल नेगी

6- कानि0 महिपाल सिह

7- कानि0 अजय काला

Share This Article