देहरादून:उत्तराखंड का एक और लाल शहीद होने की ख़बर सामने आ रही है आप को बात दे कि सियाचिन ग्लेशियर में अपना फर्ज निभाते हुए डोईवाला के ग्राम कान्हरवाला के निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गये है पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए। जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाले थे। जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल है। कान्हरवाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने जगेंद्र सिंह चौहान (35) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की जानकारी दी। 325 लाइट एडी बैटरी कमांडर मेजर पॉल ने उनको बताया कि शहीद जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। और लैंड स्लाइडिंग हो के कारण से जगेंद्र सिंह शहीद हो गये हैं।शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में रहते हैं। जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे। उनकी उम्र 35 वर्ष थी। उनकी माता का नाम विमला देवी है। वहीं उनकी पत्नी का नाम किरण चौहान है। रविवार शाम को उनकी शहादत की सूचना परिजनों को दी गई और इसके बाद कोहराम मच गया है।