मुख्यमंत्री एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद में तेजस्विनी टाक का किया गया आयोजन*

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

*माननीय मुख्यमंत्री एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद में तेजस्विनी टाक का किया गया आयोजन*

*गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक*

हरिद्वार । जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास धर्मवीर सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में तेजस्विनी टाक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में गर्भवती महिलाओ के पौष्टिक आहार उपलब्ध करने तथा महिलाओं के स्वास्थ में सुधार लाने के लिए मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लक्षित करती है।इसका उद्देश्य पोषण स्तर में सुधार करना है और इसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच कुपोषण, एनीमिया (खून की कमी) और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करना, क्योंकि मोटे अनाज आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे मिलेट (मोटा अनाज), चना,ज्वार, बाजरा,रागी, कोदा, सामा, झिगोरा आदि प्रमुख अनाज है साथ ही उन्होंने महिलाओं को हरी सब्जियां लेने की भी सलाह दी।

उन्होंने कहा कि जनपद में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरित कर मोटे अनाज लेने की सलाह दी साथ ही बताया की गर्भवती महिलाओं को अपनी जांच समय-समय करानी चाहिए, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उचित खान पान पर ध्यान देने तथा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही लाभदायक योजनाएं की जानकारी दी गई।

Share This Article