*मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहतः जनपद में आज से शुरू किए गये बहुउद्वेश्य शिविर।*
*जनपद की तीन विकासखण्डों बहादराबाद, नारसन, खानपुर में आयोजित किए गये बहुउद्वेशीय शिविर।*
*आयोजित बहुउद्वेशीय शिविरों में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित दर्ज कराई गयी 68 समस्यायें। जिनमें से 30 का मौके पर किया गया निस्तारण।*
*जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराये जाने के लिए जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार के तहत आयोजित किये जा रहे बहुउद्वेशीय शिविर।*
*विकासखण्ड बहादराबाद में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया बहुउद्वेश्य शिविर।**हरिद्वार ।जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहतः जनपद में आज तीन विकासखण्डों में बहुउद्वेश्य शिविर का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकासखण्ड बहादराबाद में आयोजित बहुउद्वेश्य शिविर से किया गया। इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान, जिलाअध्यक्ष भाजपा अशुतोष शर्मा, राज्यमंत्री जयपाल सिंह चौहान, देशराज कर्णवाल, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
आयोजित बहुउद्वेशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 40 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिसमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण, पैमाइश, सिंचाई, जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान, राशन कार्ड बनवाने आदि समस्यायें दर्ज कराई गयी। जिसमे से 18 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया। बहुउद्वेश्य शिविर को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशन में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे जिसका शुभारंभ आज जनपद के तीन विकासखण्डों से किया गया है। तथा बहुउद्वेश्य शिविर 30 जनवरी तक सभी विकासखण्डों मे आयोेजित किए जायेगें। जिसमें मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता की समस्याओं का निराकरण ततपरता से हो जो भी योजना संचालित हो रहे उन योजना का लाभ उन्होंन उपलब्ध हो उन्होंने जनपदवासियों से अपेक्षा की है कि आयोजित हो रहे बहुउद्वेश्य शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंचे तथा अपनी समस्याओं से अवगत करते हुए सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उसका लाभा उठायें।
इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं में कई महत्वकांक्षी योजनायें संचालित हो रही है तथा उन योजनाओं का लाभ आमजन तक उपलब्ध हों इसी उद्वेश्य से जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कायक्रम आयोजि किए जा रहे है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि आयोजित हो रहे बहुउद्वेश्य शिविरों का सभी अपने क्षेत्रों व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक शिविरों का लाभ उठा सकें।


राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि गरीबों एवं किसानों की सरकार उन्हीं के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बहुउद्वेश्य शिविर में जो भी समस्याये दर्ज करायी जा रही है उन समस्याओं का ततपरता से निराकारण किया जाय।
विकासखण्ड नारसन के जूनियर हाई स्कूल मूण्डलाना में मुख्यविकास अधिकारी के अध्यक्षता में बहुउद्वेशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 28 शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष भाजपा मधु सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विकासखण्ड खानपुर में उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल की अध्यक्षता में बहुउद्वेशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा कोई भी समस्यायें दर्ज नहीं की गयी। इस मौके पर खण्डविकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रहें।
*बहुउद्वेशीय शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लगाये गये स्टॉलों के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को किया गया लाभान्वित।*
*विकासखण्ड बहादराबाद में पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के 06 फार्म उपलब्ध कराये गये। 17 किसानों के पशुधन क्रेडिट कार्ड के फार्म वितरित किए गये। 25 पशुपालकों को दवा वितरित की गयी।
*उद्यान विभाग द्वारा 35 किसानो को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकरी दी गयी। तथा 15 विभिन्न किसानों आवेदन पत्र दिये गये।*
*शिक्षा विभाग एवं बालविकास विभाग द्वारा 10-10 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।*
*आपदा प्रबन्धन द्वारा भू-देव एप की जानकारी दी गयी। तथा 61 लोगों द्वारा भू-देव एप डाउनलोड किया गया।*
*स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72 लोगों की जाँच एवं दवा वितरित की गयी।*
*समाजकल्याण विभाग द्वारा 13 लोगों को विभिन्न पेंशनों के आवेदन पत्र उपलब्ध कराये गये।*
*मनरेगा योजनाओं के तहत 47 लोगों के जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कराये गये।*
*आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 50 लोगों को दवा वितरित की गयी।*
*मत्स्य विभाग द्वारा 13 लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।*
*सहकारिता विभाग द्वारा 30 लोगों को सदस्य बनने की जानकारी तथा 11 लोगों को ब्याज मुक्त लोन की जानकारी दी गयी।*
*डेयरी विभाग द्वारा 25 लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।*
*कृर्षि विभाग द्वारा 15 किसानों द्वारा किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन लिया गया।*
*पूर्ति विभाग द्वारा 80 लोगों के नाम जोड़ने एवं नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए गये।*
*श्रम विभाग द्वारा 12 लोगों को ई-श्रम कार्ड एवं 10 लोगों को श्रम कार्ड की जानकारी दी गयी।*
*पंचायती राज विभाग द्वारा 10 लोगों के परिवार रजिस्टर के नकल उपलब्ध कराये गये। तथा 150 लोगों की फोटो कॉफी निशुल्क उपलब्ध करायी गयी।*
*नारसान ब्लॉक के मूण्डलाना में आयोजित शिविर में स्वास्थय विभाग द्वारा 8 बच्चों का टिकाकरण कराया गया।*
*आयुर्वेद विभाग द्वारा 20 लोगों को दवा वितरित किया गया। तथा मनरेगा द्वारा 15 लोगों के जॉब कार्ड बनाये गये।*
*कृर्षि विभाग द्वारा 10 किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा 02 पशुपालकों को जानकारी दी गयी।*
*ब्लॉक खानपुर में आयोजित शिविर में मनरेगा के 11 लोगों के नये जॉबकार्ड पंजीकरण कराया गया। श्रम विभाग द्वारा 09 लोगों को पंजीकरण, नवीनीकरण तथा योजनाओं की जानकारी दी गयी। राजस्व विभाग द्वारा 03 स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 16 लोगों की जॉच एवं दवा वितरित की गयी। कृर्षि विभाग द्वारा 37 लोगों को पौध बीज/फसल बीमा आदि से लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 07 लोगों को विधवा, वृद्वा, दिव्यांग आदि पेंशन के आवेदन लिए गये। पंचायती राज द्वारा 05 लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराये गयें।*
जिला सूचना अधिकारी
हरिद्वार
