धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र अथर्व चौहान का नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र अथर्व चौहान का नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर, ज्वालापुर के लिए यह गर्व का विषय है कि विद्यालय के होनहार छात्र अथर्व चौहान (कक्षा IX) ने 18 दिसंबर 2025 को भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 601 अंक प्राप्त किए।

अथर्व ने 580 अंकों के क्वालीफाइंग स्कोर को पार कर इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। वे अब एक माह बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया टीम ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।

इस सफलता में अथर्व के कोच योगेंद्र यादव (देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग एकेडमी) का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को शुभकामनाएं दी हैं।

- Advertisement -

विद्यालय के डायरेक्टर श्री मुकुल चौहान ने कहा कि अथर्व की यह उपलब्धि उसकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अथर्व भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करेगा। वहीं प्रधानाचार्या साधना भाटिया ने कहा कि अथर्व की सफलता विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Share This Article