*कोतवाली ज्वालापुर*
*अपराध पर वार, मुकदमा लिखने के 24 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा*
*जिओ टावर से 5G BBU बॉक्स ले उड़े थे चोर*
*दोनों आरोपित के कब्जे से करीब ₹ 2,84,500/- कीमती बॉक्स बरामद*
दिनांक 5.12. 25 को कंपनी टेलीकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन प्रदीप कुमार निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि दिनांक 3.12.25 की रात सुभाष नगर में स्थित जिओ टावर से 5G BBU बॉक्स जिसकी कीमत करीब ₹ 2,84,500/- है, को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मु.अ.सं. 693/25 धारा 303(2)BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चोरी के खुलासे के लिए दौड़भाग कर रही पुलिस टीम ने पड़ताल के दौरान प्रकाश में आए 02 संदिग्ध विशाल व समीर को चोरी के माल के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। मुकदमें में धारा 317(2)3(5) BNS की बढोत्तरी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण आरोपित-*
1-विशाल पुत्र बबलू निवासी ग्राम सुखपुर थाना मंन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश
2-समीर पुत्र हनीफ निवासी नवल थाना मंन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
*बरामदगी-*
5G BBU बॉक्स
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर
2-अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार
3-हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित
4-कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
5-कांस्टेबल खजान सिंह
6-कांस्टेबल अनिल चौहान
