परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

हरिद्वार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग द्वारा आज हेलमेट के प्रति सिडकुल क्षेत्र में प्रवर्तन/जागरूकता अभियान चलाया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि बिना हेलमेट के पाए गए 100 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया तथा 15 से अधिक दुपहिया वाहन जिनके पास लाइंसेंस एवं हेलमेट नहीं थे उन वाहनों को सीज किया गया।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि हेलमेट लगाने वाले लोगों को परिवहन टीम द्वारा फूल तथा चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।
इस अभियान में सहायक परिवहन अधिकारी श्रीमती नेहा झा,परिवहन कर अधिकारी अरुणा सैनी,सहायक परिवहन उप निरीक्षक अश्वनी कुमार,सहायक परिवहन निरीक्षक सुरवीर कण्डवाल शामिल रहे।

Share This Article