समाज के हर वर्ग के विकास का सपना सजाकर जनता के बीच आ रहे हैं आजाद अली

उत्तराखंड 4 Min Read
4 Min Read

समाज के हर वर्ग के विकास का सपना सजाकर जनता के बीच आ रहे हैं आजाद अली

हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित होटल चित्रा रेजिडेंसी में सिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रथम प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आजाद अली ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगी हम हर वर्ग हर जाति धर्म के विकास की सोच लेकर जनता के बीच आ रहे हैं जनता के सामाजिक मुद्दे तथा हर आमजन मानस की हर समस्या हर दुख दर्द में साथ खड़े हैं पत्रकारों द्वारा अंकित भंडारी के प्रकरण विषय में पूछा तो उन्होंने कहा वह हमारी बेटी है हम उसे न्याय दिलाने के लिए हर संघर्ष में साथ खड़े हैं साथ ही जनपद हरिद्वार में भू माफिया पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं तथा आम जनमानस की संपत्तियों लूट रहे हैं प्रदेश सरकार को भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोर कानून बनना चाहिए और भू माफिया विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार में मठ मंदिर आश्रम धर्मशालाओं तथा आम जनमानस की संपत्तियों को फर्जी रजिस्ट्री कर करके लूट लूट कर खा रहे हैं आम जनमानस इनसे त्रस्त हो चुका है एक भूमिया दूसरे भूमिया के नाम किसी की भी संपत्ति की बिना किसी अधिकार के फर्जी रजिस्ट्री फर्जी साक्षर तैयार कर कर डालता है जब से उत्तराखंड बना है तब से लेकर अब तक भू माफियाओं ने सैकड़ो धार्मिक संपत्तियां तथा आम जनमानस की संपत्तियां लूट कर खाली है राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा हमें समाज से लेना ही नहीं है हमें समाज को देना भी चाहिए समाज सभी जाति धर्म के लोगों को मिलाकर बनता है और हमारी जनशक्ति पार्टी सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है हरिद्वार अवैध निर्माण की खान बन चुका है हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की मिली भविष्य सैकड़ो निर्माण हर महा अवैध निर्माण हो रहे हैं सैकड़ो अवैध कॉलोनी सरकार के खाते में कुछे नहीं जा रहा रातों-रात अधिकारी करोड़पति हो रहे हैं जनता लुट रही है सरकार आंख मूंद कर सो रही है आम जनता की गाढी खून पसीने की कमाई लूट रही है आम जनता के सपनों को हमारी जन अधिकार पार्टी जनशक्ति सरकार करेगी घर-घर विकास की लहर पहुंचेगी हमारे मुद्दे जनता का स्वाभिमान है जनता के दुख दर्द से जुड़े हैं हम जनता के बीच जनता के सपनों को साकार करने जाना चाहते हैं जनता की सेवा कर सपने साकार करना चाहता हूं सेवादार बनना चाहते हैं एक सेवक के रूप में उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान कर उनका आशीर्वाद चाहते हैं इस अवसर पर श्री शोएब अंशु आजम शाहरुख खान जाबिर अली सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजानंद महामंत्री कमल अग्रवाल उपाध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा सचिन सागर सचिव अजय वर्मा सचिव प्रवीण कश्यप क्लब के पुस्तकालय सचिव अमर संस्थापक सदस्य राजू भाई कृष्णा कोषाध्यक्ष ममता चौहान सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित थे

Share This Article