देहरादून: राजधानी देहरादून से खबर है जहां एक छात्रा को गोली मारकर आरोपी फरार हो गया।
मामला राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा का बताया जा रहा है जहां रायपुर पुलिस थाने में सूचना मिली कि एक छात्रा को गोली लगी है तत्काल ही पुलिस रवाना हुई और मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है। बता दे कि ग्राम प्रधान डांडा लखोण्ड द्वारा जरिए टेलीफोन थानाध्यक्ष रायपुर को समय करीब 17:00 बजे सूचना दी कि एक लड़का सिदार्थ लॉ कॉलेज के पास एक लड़की को गोली मार कर भाग गया है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत मय फोर्स के घटना स्थल सिद्धार्थ लॉ कॉलेज रायपुर देहरादून पहुंचे तो एक लड़की, जिसके कंधे तथा गर्दन के नीचे गोली लगी थी, गंभीर अवस्था में बेहोश पड़ी थी, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून ले जाया गया तो उपरोक्त लड़की को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शव को कब्जे पुलिस लेकर कोरोनेशन अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। अभियुक्त मौके से गोली मारकर फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा चुकी है।
इन्हें भी पढ़िये-
ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री धामी के ऑफिस में लगी आग,मची अफरा तफरी
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ क्यों दिया चुनाव आयोग को पत्र ?