बीएचईएल में बीएमडी एवं पीएफटी जांच शिविर का आयोजन

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

हरिद्वार। दिनों-दिन बढ़ती हुई अस्थि रोग एवं फेफडों से सम्बंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा एश‍ियन अस्पताल (फरीदाबाद) के सहयोग से, कर्मचार‍ियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए बोन मॉस डेंसिटी (बीएमडी) एवं पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) जांच शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य च‍िकित्सालय में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने इस कैम्प के आयोजन के लिए च‍िकित्सा विभाग की सराहना की तथा भव‍िष्य में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया । उन्होंने कहा कि समय रहते की गई जांचों के माध्यम से, हम हड्डियों एवं फेफडों से संबंधित बीमारियों को और अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं । उल्लेखनीय है कि इस शिविर में लगभग 400 व्यक्त‍ियों की बीएमडी जांच एवं 200 व्यक्तियों की पीएफटी जांच की गई ।

इस जांच शिविर के अवसर पर मुख्य च‍िकित्सालय में नर्स‍िंग कालेज के ट्रेनिज बच्चों ने नशा मुक्त भारत अभ‍ियान के अंतर्गत लोगों में जागरूकता हेतु हस्त निर्म‍ित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (हीप एवं सीएफएफपी) ने नशा मुक्त भारत अभ‍ियान के अंतर्गत मुख्य च‍िकित्सालय में उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई ।

इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन, प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टॉफ के सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

- Advertisement -

Share This Article