निजी अस्पताल में तोड़ फोड़ एवं हिंसा निंदनीय: डॉ महेन्द्र राणा

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

हरिद्वार। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड सरकार के पूर्व बोर्ड सदस्य एवं आरोग्य मेडिसिटी के संस्थापक डा. महेंद्र राणा ने हरिद्वार के एक प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालय में हुयी तोड़फोड़ एवं हिंसा की कड़ी निंदा की है और इसे एक “निंदनीय और अस्वीकार्य कृत्य” कहा है जो न केवल स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा को खतरे में डालता है बल्कि पूरे क्षेत्र में मरीजों के लिए आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को भी बाधित करता है। उन्होंने कहा कि हिंसक घटना स्वास्थ्य संस्थानों की पवित्रता का गंभीर उल्लंघन है। बयान में कहा गया है, “डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी अपना जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित करते हैं। उन पर कोई भी हमला न केवल व्यक्तियों पर हमला है, बल्कि समग्र रूप से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर हमला है।” डॉ महेंद्र राणा ने सरकार से दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। “घटना को त्वरित न्याय के साथ पूरा किया जाना चाहिए। हम प्रशासन से चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों में सुरक्षात्मक तंत्र को मजबूत करने का आह्वान करते हैं।” उन्होंने जनता से स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका और ज़िम्मेदारियों का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि, “यह एक सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अस्पताल मरीज़ों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, दोनों के लिए सुरक्षित रहें।”

Share This Article