बीएसएफ ने ग्रुप बी और सी के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए काम की खबर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कई पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां बीएसएफ ने ग्रुप बी और सी के पदों पर बहाली के लिए निकाली है। इच्छुक  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते है इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी।..

बीएसएफ के इस भर्ती के तहत कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, जेई, असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक और रेडियो मैकेनिक के पद भरे जाएंगे। इसके लिए लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 अप्रैल तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 100 रुपये और  एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

- Advertisement -

बीएसएफ के इस भर्ती के तहत कुल 82 पदों पर बहाली की जाएगी.बीएसएफ में चयन होने पर  एयर विंग को 29200 रुपये से 92300 रुपये तक और 21700 रुपये से 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। जबकि  इंजीनियरिंग को 35400 रुपये से 112400 रुपये तक और 25500 रुपये से 81100 रुपये तक मिलेंगे। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा
ट्रेड टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) , फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(पीईटी) क्लेयर करना होगा।

- Advertisement -

इन पदों पर होगी भर्ती

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक – 8 पद
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक – 11 पद
कांस्टेबल (स्टोरमैन) – 03 पद
सब-इंस्पेक्टर (वर्क्स) – 13 पद
जेई (इलेक्ट्रिकल) – 09 पद
प्लम्बर – 01 पद
हेड कांस्टेबल कारपेंटर – 01 पद
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – 13 पद
जेनरेटर मैकेनिक – 14 पद
लाइनमैन – 09
कुल- 82 पद

आयुसीमा

एयर विंग- उम्मीदवारों की आयुसीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इंजीनियरिंग- एचसी और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और एसआई के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षिणिक योग्यता

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक – उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए.
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक – रेडियो मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए.
कांस्टेबल (स्टोरमैन) – 10वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग पद के लिए – इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/संबंधित ट्रेड के साथ 10वीं पास/आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

 

 

 

Share This Article