ऋषिकेश में एच.टी., एल.टी. लाइनों के भूमिगतकरण एवं SCADA ऑटोमेशन हेतु ₹547.73 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल आभार व्यक्त किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत ऋषिकेश में एच.टी., एल.टी. लाइनों के भूमिगतकरण एवं SCADA ऑटोमेशन हेतु ₹547.73 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा “कुछ समय पूर्व माननीय मनोहर लाल खट्टर जी की अध्यक्षता में उत्तरी राज्यों के मंत्रियों के साथ हुए उच्च स्तरीय सम्मेलन में उत्तराखंड की भौगोलिक एवं पर्यटन स्थिति को ध्यान में रखते हुए बेहतर विद्युत कनेक्टिविटी को लेकर जो चर्चा हुई थी, आज उसका प्रत्यक्ष परिणाम प्रदेशवासियों के सामने है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह कदम न केवल ऋषिकेश बल्कि पूरे उत्तराखंड के विकास, पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्र की मजबूती की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

“ऋषिकेश, जो विश्वभर में योग, आध्यात्मिकता, धर्म और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है, अब और अधिक सशक्त एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान देगा।”

- Advertisement -

Share This Article