कैंसर पीड़ितों को अब इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, यहां बेड रहेगा आरक्षित…

Admin

उत्तराखंड में आमजन के लिए राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार ने मरीजों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कैंसर पीडितों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनको मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इतना ही नहीं उनके लिए बेड भी आरक्षित रहेंगे।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले 300 बेड के कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला देहरादून तथा 200 बेड वाले मदर एण्ड चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल हरिद्वार की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) की बैठक ली। उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाएं तथा मैनपॉवर की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस सुपरस्पेशिलिटी कैंसर अस्पताल का संचालन अगले एक वर्ष में आरंभ हो जाएगा। मुख्य सचिव ने कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव डॉ. आर राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article