*जनपद में संचालित सभी एसटीपी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए- मुख्य विकास अधिकारी*
*हर की पौड़ी, भीमगोड़ा, चमगादड़ टापू, दूधियाबंध और दक्षिण काली मंदिर के आस पास हुए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश।*
*मां गंगा दूषित न हो इसके लिए सभी पुलो पर जाली लगाने के दिए निर्देश।*
*हरिद्वार।मां गंगा एवं उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित सभी एसटीपी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए तथा समिति के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि हरकी पौड़ी ,भीमगोड़ा,चमगादड़ टापू, कांवड़ पटरी मार्ग एवं आस्था पथ, दूधियाबंध और दक्षिण काली मंदिर के आस पास किए गए अतिक्रमण को नगर निगम, एचआरडीए, सिंचाई विभाग के संयुक्त तत्वधान में अतिक्रमण हटाने की करवाई तत्परता से की जाए ।
उन्होंने कहा कि मां गंगा दूषित न हो इसके लिए यह जरूरी है कि हरकी पौड़ी सहित अन्य स्थानों पर जो भी पुल है उन पर जाली लगाने की कार्यवाही शीघ्रता से शीघ्र कराई जाए । बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष स्वछता अभियान चलाया जाए।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,आर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,अभियंता जल संस्थान (गंगा)हरीश बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,प्रोजेक्ट मैनेजर (नमामि गंगे) मीनाक्षी मित्तल ,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,गंगा समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़,मनोज निषाद,संजय सकलानी,डीपीओ नमामि गंगे सत्यदेव आर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।