सुगम और सरल होगी श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा, मुख्य सचिव ने ली बैठक

Admin

देहरादून. मंगलवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्धन सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबन्ध में जायजा लिया। उन्होंने संबन्धित जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाए।

यह भी पढ़ें-नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी, 16 क्विंटल नकली पनीर बरामद

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गो में आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, राशन और गैस आदि की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमिश्नर और आईजी सिंगल कन्टेक्ट पाइन्ट होंगे।

मुख्य सचिव ने चारधामों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी के लिए सचिव स्वास्थ्य से अद्यतन जानकारी लेते हुए केदारनाथ में नवनिर्मित अस्पताल को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अधिक से अधिक यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर श्रद्धालु वाहनों से उतरते हैं, वहां पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए रिकार्डेड जागरूकता संदेश लगातार चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। ऐसे स्थलों में होमगार्ड और पीआरडी जवानों की संख्या भी अधिक रखी जाए।

- Advertisement -
Share This Article