आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। यात्रा मार्गों पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए जाएंगे, जहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें तैनात रहेंगी। इन शिविरों में तीर्थयात्रियों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि यात्रा के दौरान किसी भी तीर्थयात्री को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो। बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।