ड्रोन तकनीक आपदा राहत कार्यों के लिए वरदान, मुख्यमंत्री ने कही बात

Admin

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में आयोजित ‘‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’’ में ड्रोन प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें- Chardham 2025:केदारनाथ धाम के 50 मीटर पर दायरे में तैनात होंगे पर्यावरण मित्र, लंबी कतारों में लगने से बच जाएंगे श्रद्धालु

भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड द्वारा सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी देश में विकसित अत्याधुनिक ड्रोन प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया गया, जो बहुआयामी सैन्य आवश्यकताओं के अनुरूप हैं और आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित हैं।

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर सीएम धामी ने राज्य के लिए इन सुविधाओं की आग्रह किया

- Advertisement -

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य मे ड्रोन तकनीक आपादा राहत कार्यों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इसलिए हमारी सरकार का प्रयास है कि हमारे युवा न केवल ड्रोन विशेषज्ञ बनें, बल्कि नागरिक उपयोग के लिए भी टेक्नोलाजी आधारित समाधान विकसित करें।

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर सीएम धामी ने राज्य के लिए इन सुविधाओं की आग्रह किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन तकनीक में विविधता भारत की आत्मनिर्भर तकनीकी क्षमताओं का जीवंत प्रमाण है।
यह देखकर गर्व होता है कि भारत अब न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि तकनीकी इनोवेशन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ड्रोन तकनीक आज सुरक्षा से लेकर शिक्षा, आपदा प्रबन्धन, कृषि तथा प्रत्येक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।

 

Share This Article