मुख्य सचिव ने को दून पुस्तकालय एवं शोध संस्थान में उत्तराखण्ड पुस्तक मेला का शुभारंभ किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून । मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को देहरादून के दून पुस्तकालय एवं शोध संस्थान में उत्तराखण्ड पुस्तक मेला का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकाशन संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें किताबों पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। आज के युवा वर्ग को और हम सभी को किताबों से दोस्ती करनी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव श्री एन. एस. नपलच्याल, श्री एन. रविशंकर, श्रीमती राधा रतूड़ी एवं पूर्व डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article