मुख्य सचिव ने संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भारत का संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

*देहरादून ।मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भारत का संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। इस अवसर पर सभी ने प्रस्तावना पट पर हस्ताक्षर भी किए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री दीपक कुमार, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, श्री नवनीत पाण्डेय, डीजी सूचना श्री बंशीधर तिवारी एवं वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव (मुख्य सचिव) श्री एम. एल. उनियाल, वरिष्ठ निजी सचिव श्री जी. सी. लोहानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article