धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज बारहवे दिन भी स्वच्छता अभियान जारी रहा

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज बारहवे दिन भी स्वच्छता अभियान जारी रहा।

जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान।

जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे है निगरानी

- Advertisement -

मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर पहुंचकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में बारहवें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान।
बीएचईएल नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी बीएचईएल संजय पवार ने अवगत कराया है कि चिन्माया चौराहे से सिडकुल की ओर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर पर पेंटिंग के कार्य के साथ साथ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा कल किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के कर्म में शंकराचार्य चौक के आसपास डिवाइडर से लगी हुई मिट्टी एवं कूड़ा कचरा को साफ कर दिया गया है तथा आगे भी सफाई का कार्य जारी है।
ए.एम.ए जिला पंचायत ने अवगत कराया है कि ज्वालापुर रेड लाइट चौक से बहादराबाद ग्रामीण सर्विस रूट की ओर जिला पंचायत द्वारा साफ सफाई एवं पॉलीथिन प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

Share This Article