मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद में दूसरे दिन भी चलाया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सफाई अभियान

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद में दूसरे दिन भी चलाया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सफाई अभियान।

स्वच्छता सफाई अभियान में उतरे जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि

16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान

स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सौंपी है जिम्मेदारी

- Advertisement -

हरिद्वार। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के तहत जनपद के नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान को सफल बनने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में आज दूसरे दिन भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का चलाया गया जिसमें आज विकास भवन परिसर रोशनाबाद एवं आपस के क्षेत्रों में परियोजना निर्देशक केएन तिवारी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विकास भवन कार्यालय परिसर के साथ साथ ही विकास भवन के आस पास के क्षेत्र की झाड़ियों की कटान कर सफाई की गई तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विकास भवन में अवस्थित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों को स्वच्छ की भी शपथ दिलाई गई। नगर निगम द्वारा विश्वकर्मा घाट पर पर्यावरण मित्रो के साथ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई ।
जिल आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अवगत कराया की उनके द्वारा राधाकृष्ण मंदिर,शीतला माता मंदिर परिसर कनखल में स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, राज्य मंत्री सुनील सैनी,जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य अभियान में प्रतिभाग किया ।
स्वच्छता अभियान जनपद के सभी कार्यालय परिसरों ,विकास खंडों तहसील मुख्यालय ,ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है।

Share This Article