देहरादून-इन दिनों उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। जगह-जगह कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच सीएम धामी ने सचिवालय में प्रदेश में आपदा की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। सीएम धामी ने सभी जनपद के जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में लैंड स्लाइड, बंद सड़कों, नदियों के जलस्तर, जानमाल की हानि आदि के साथ ही मुआवजा देने की जानकारी मांगी। सीएम ने सभी डीएम-एसपी को आपदा से निपटने के लिए क्षेत्रों का दौरा कर जरूरी कदम उठाने के भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राजमार्गों के साथ ही ग्रामीण सड़कें भी जल्द खोलने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी विभागीय प्रमुखों को आपदा के समय लोगों की मदद को तत्पर रहने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़िए- भारत के इस मंदिर में होती है माता की योनि की पूजा, देवी के मासिक धर्म के चलते नदी भी हो जाती है लाल, जाने कामाख्या मंदिर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन चुनौती लगातार बनी हुई है। इसलिए हर समय अलर्ट और एक्टिव मोड में रहने की जरूरत है।समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने सभी जिलाधिकारियों से दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ जरूरी दवाओं की व्यवस्था और खाद्यान आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने चारधाम और कांवड़ को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सभी यात्री घरों को सुरक्षित लौटें। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने सड़क बंद होने की हालत में यात्रियों के रहने-खाने आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।