कांग्रेसियों ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार में पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

उत्तराखंड 3 Min Read
3 Min Read

हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में शंकर आश्रम तिराहे से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा, विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डर से सत्र को दो दिन में ही समाप्त कर दिया। सरकार सवालों से बच रही है। वोट चोरी कर सरकार बनी है। इन्हें सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है। डा. संजय पालीवाल, अशोक शर्मा ने कहा कि जनता के मताधिकार को छीना जा रहा है और जो सरकार के खिलाफ बोलता है उसके साथ मारपीट की जाती है। किसान, आम जनता सभी भयभीत हैं। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को धमकाया जा रहा है उनके साथ अभद्रता की जा रही है। चुनाव आयोग जनता को वोट के अधिकार से वंचित कर रहा है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार जनविरोधी कार्य कर रही हैं। जनता त्रस्त है और मंत्री अधिकारी मस्त हैं। पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी सरकार की कठपुतली बना हुआ है। चौधरी बलजीत सिंह, मकबूल कुरैशी, राजकुमार ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, इदरीश मंसूरी, रवीश भटीजा, सोहेल कुरैशी, उदयवीर सिंह चौहान, दिनेश वालिया, ओपी चौहान, तरुण व्यास, सीपी सिंह, सुखलाल, बीएस तेजियान, वसीम सलमानी, नकुल माहेश्वरी, दीपक टंडन, राव फरमान, अंजू द्विवेदी, राजेश शर्मा, विकास चौधरी, सतीश दाबडे , मंजू गोस्वामी, रोहित प्रताप, उदित विद्याकुल, सुंदर मनवाल, गौरव शर्मा, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, हरद्वारी लाल, अशोक धींगान, तेलूराम प्रधान, शेखर धीमान, तस्लीम कुरैशी, आकाश बिरला, आशुतोष श्रीवास्तव, हिमांशु बहुगुणा, कैलाश प्रधान, हरद्वारी लाल, संजीव सहगल, राजन कौशिक, मनोज सैनी, अश्विनी शर्मा, कृतिक बिरला, देवेश गौतम, गौरव चौहान, जगत सिंह रावत, दीपक कोरी, अशोक तेश्वर, मनोज सैनी, सागर बेनीवाल, छम्मन पीर, इरशाद, शहजाद कुरैशी, विकास सिंह, विकास चौहान, रामबाबू बंसल, मनु विद्याकुल, जगदीप असवाल, सागर निषाद, मनोज जाटव, अमित गुप्ता, आदि शामिल थे।

Share This Article