नई दिल्ली – महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team ),के कप्तान रहे हैं उन्होंने क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर प्रसिद्धि हासिल की । खेल के मैदान में तो आप महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देख चुके हैं लेकिन अब धोनी बॉलीवुड मूवी धमाल करने के लिए तैयार है । वैसे तो एम एस धोनी की बायोपिक बॉलीवुड में कमाल कर चुकी है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) नजर आए थे लेकिन एक बार खुद धोनी फिल्म में एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं ।
बताते चलें कि धोनी ने खुद अपनी इस माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन नॉवेल का फर्स्ट लुक टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया है। इस टीजर में धोनी अघोरी ‘अथर्व’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। धोनी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस ग्राफिक नॉवेल के टीजर में धोनी का एनिमेटेड अवतार. (Atharva – The Original’ is a graphic novel ) देखने को मिल रहा है। टीजर में धोनी के बालों की जटाएं दिख रही हैं। यहां वह अकेले ही एक योद्धा की तरह कई राक्षसों का खात्मा करते नजर आने वाले हैं।
बता दे कि अथर्व: द ओरिजिन’ नए युग का ग्राफिक नावेल है। लेखक रमेश थमिलमनी की कहानी पर अधारित है। वेब सीरीज को धौनी एंटरटेनमेंट की सपोर्ट से बनाया जा रहा है। इस मीडिया कंपनी को धौनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने 2019 में स्थापित किया था