आज दिनांक 05/01/2026 को सुश्री अरुणा भरती , पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा पुलिस कार्यालय जीआरपी के सभागार में माह दिसम्बर -2025 की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें सर्वप्रथम पुलिस लाईन मे नियुक्त कानि0 आरमोर्र हिमाशु चौहान, पुलिस लाईन जीआरपी द्वारा माह दिसम्बर -2025 मे किये गयें सराहनीय कार्य करने पर इम्पलाँय ऑफ दा मन्थ घोषित करते हुए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय़ा ।
उसके उपरोन्त जीआरपी से स्थानान्त्तरण पर जाने वाले उ0नि0 (एम) मंजू तोमर एवं उ0नि0 (एम) हेमा पाण्डेय को सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्य के उपरान्त जीआरपी में नियुक्त समस्त चतुर्थ श्रेणी के कार्मिको को ट्रेक सूट व कम्बल देकर सम्मानित किया गया ।
अपराध गोष्ठी में अपराध शीर्षकों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए-
अपराध गोष्ठी के बिन्दु-
क्राईम किट बॉक्स,फ्रिगर प्रिन्ट एवं डी0डी0 किट के सम्बन्ध मे थानो मे नियुक्त सभी कार्मिको को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
सभी थाना/ शाखा प्रभारियो को कार्मिको का मासिक रुप से सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओ का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे दो माह के ऑपरेशन स्माईल अभियान मे प्रगति लाने हेतु प्रभारी ऑपरेशन स्माईल को निर्देशित किया गया ।
ई-बीट सिस्टम को लागू किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया ।
सीसीटीएनएस के सभी आई.आई. एफ. फार्म अध्याविक किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया ।
सीमावर्ती जीआरपी / आरपीएफ के साथ प्रत्येक माह समन्वय गोष्ठी आयोजित किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया ।
वर्ष 2025 की लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
महिला अपराधों के प्रति संजीदा एसपी जीआरपी द्वारा प्रत्येक थाने में महिला हैल्प डेस्क पर 24 × 7 कम से कम एक महिलाकर्मी को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पीडित महिला को समय रहते समुचित सहायता की जा सके।

सम्मन/वारण्ट/कुर्की की तामील समय से कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट, व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही पर जोर दिया गया।
ईनामी अपराधियों की हरसम्भव गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर को निर्देशित किया गया।
थाने पर अकारण लम्बित मालों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें।
रेलवे स्टेशनों/रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार शिनाख्त की कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अज्ञात शव का अभिलेखीकरण करते हुए अज्ञात शवों का विवरण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्लेटफार्म पर अवैध रूप से घूमने वाले भिखारी आदि का समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जाये तथा इसका एक रजिस्टर तैयार कर उचित अभिलेखीकरण किया जाए
हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर पत्थरबाजी वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशि किया गया।
ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने, सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी के अन्त में लम्बित अभियोगों के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों का ओ0आर0 लिया गया जिसमें लम्बे समय से लम्बित अभियोगों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
किसी भी घटना से सम्बन्धित सूचना का जी0डी0 में इन्द्राज अवश्य करें इसके अतिरिकत थाने के अन्य अभिलेखो को समय-समय पर अद्यावधिक किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
उक्त अवसर पर समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एवं चौकी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
