बैडमिंटन खेल में जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 20 जनवरी को

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

बैडमिंटन खेल में जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 20 जनवरी को

शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन खेल में जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 20 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इसके पश्चात् 23 जनवरी को खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि उक्त आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आधार कार्ड, विभागाध्यक्ष से अनुमति प्रमाण पत्र, आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित अन्य दस्तावेज साथ में लाने अनिवार्य होंगे। उन्होंने बताया कि जिला एवं राज्य स्तर पर चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को संबंधित विभाग द्वारा ड्यूटी पर माना जाएगा।
उन्होंने जनपद के अंतर्गत समस्त विभागाध्यक्षों से अधीनस्थ इच्छुक राज्य कार्मिकों को उक्त निर्धारित तिथि के अनुसार खेल मैदान अगस्त्यमुनि में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने की अपील की है। साथ ही कहा कि अधिक जानकारी के लिए खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि से संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article