त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम ने कंट्रोल रूम और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

उत्तराखंड 2 Min Read
2 Min Read

पिथौरागढ़। *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम ने कंट्रोल रूम और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से मतदाता शिकायत निवारण, सूचनाओं के अभिलेखीकरण, मतपत्र, मतपेटी व पोस्टल बैलेट से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम श्री निरंजन प्रसाद एवं सह प्रभारी श्री वरुण सरगवान को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में सभी सूचनाएं समयबद्ध रूप से अपडेट की जाएं।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ से यातायात व वाहनों की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों के चयन, तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में DDMA से रिपोर्ट प्राप्त की और पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानकारी अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से ली एवं एसडीएम धारचूला से चौदास घाटी की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रूप से रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा 31 जुलाई को प्रस्तावित मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। मतगणना केंद्रों, कंट्रोल रूम, और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए भोजन के लिए जिला पूर्ति अधिकारी तथा रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।

- Advertisement -

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन सामग्री कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए मतपेटियों, स्टेशनरी, आवश्यक पत्र/प्रपत्र की उपलब्धता और सुव्यवस्थित रख-रखाव की स्थिति देखी। साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन भी डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी और कनालीछीना विकासखंडों में कर दिया गया है, जिसकी जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्री हरीश आर्या ने दी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, डीडीओ श्रीमती रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी श्री अमरेंद्र चौधरी, डीपीआरओ श्री हरीश आर्या सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article