सुबह-सुबह किसान बन डीएम सविन पहुंचे धान के खेत, कृषकों संग की फसल कटाई

उत्तराखंड 1 Min Read
1 Min Read

सुबह-सुबह किसान बन डीएम सविन पहुंचे धान के खेत, कृषकों संग की फसल कटाई

धान के फसल कटाई प्रयोग निरीक्षण दौरान डीएम सविन बंसल ने दरांति उठा कृषकों संग की फसल कटाई

जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडियाग्रांट में फसल धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषकों संग खेत में धान की कटाई भी की । जिसमें 43.30वर्ग मीटर के प्लॉट में 17 किलो 500ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई प्रयोग का संपादन राजस्व उप निरीक्षक द्वारा जी सी ई एस एवं सीसीई एग्री ऐप द्वारा किया गया एवं खेत से ही उत्पादन के डाटा को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया गया उक्त आंकड़ों का प्रयोग फसलों के औसत उपज एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किया जाता है।

- Advertisement -
Share This Article